Site icon Kgp News

मेदिनीपुर सेंट्रल बस स्टैंड पर रुकी हुई सरकारी बस स्वतः चल पड़ी , हादसा में बेटे की मौत पिता घायल

पश्चिम मेदिनीपुर के सेंट्रल बस स्टैंड में सुबह-सबेरे एक मर्मांतिक दुर्घटना घटित हो गई . प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार शुक्रवार की सुबह – सबेरे लगभग 7 बजे एक सरकारी बस सेंट्रल बस स्टैंड पहुंची, यात्रियों को उतारा और चालक भी बस से उतर कर अपने नित्यकर्म के लिए चला गया . तत्पश्चात् खलासी गाड़ी के बोनट खोलकर कुछ सामान निकालने के काम में लग गया इसी बीच रुकी हुई बस न्यूट्रल हो गई और पीछे की ओर चल पड़ी इस तरह पिता व पुत्र , कंडक्टर व खलासी बस तले आ गए और पुत्र राजनारायण सामंत (40) बस तले पिस कर मारा गया . मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा चालक की जल्दबाजी और लापरवाहीवश हुई ज़रा सी भूल का नतीजा है . हुआ यूं कि जल्दबाजी में उतरते समय चालक बस का हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था जो इस अप्रत्याशित दुर्घटना का अहम कारण बना . उस समय बस स्टैंड भी यात्रियों से भरा हुआ था . उस बस के पीछे भी कई बसें लगी हुई थी .ऐसी हालत में वे दोनों पिता-पुत्र बसों के बीच फंस गए . कुछ लोगो के प्रयास से बेशक वृद्ध पिता को बचा लिया गया परंतु लडके को बचाया न जा सका और वह बस तले पिस गया किसी तरह दोनो को अविलंब मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज असपताल ले जाया गया . जहां उपचार तो हुआ लेकिन लडके की मौत हो गई जो एक निहायत ही मर्मांतक , अवांछित  व दुर्भाग्यपूर्ण घटना रही . चालक श्रीकांत मंडल ने अपनी भूल स्वीकार की पर उनका कहना है बोनट खोलते हुए बस कभी – कभी न्यूट्रल होने से उक्त घटना घटी चालक ने मेदिनीपुर  कोतवाली पुलिस थानों में खुद को सरेंडर कर दिया है जबकि पुलिस बस को जब्त कर मामले की जांच कर रही है ।

Exit mobile version