Site icon Kgp News

बड़ा आयमा की वृद्धा शेफाली की पुरी गेट में ट्रेन की चपेट में आने से मौत, कैंसर से जूझ रही थी शेफाली

खड़गपुर, बड़ा आयमा की रहने वाली वृद्धा शेफाली गुरुंग की पुरी गेट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई महिला की लाश को बरामद कर जीआरपी ने अंत्यपरीक्षण करा परिजन मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार लगभग 65 वर्षीय शेफाली गुरुंग का शव रेल पटरी के समीप पाया गया उसके शरीर के जख्म को देखते हुए अनुमान है कि ट्रेन के धक्के से उसकी मौत हुई। जानकारी के अनुसार शेफाली अपने छोटे बेटे पप्पू के साथ रामनगर रेल के बस्ती इलाके में रहती थी अनुमान है कि नित्यकर्म के लिए पटरी पर गई होगी उसी वक्त ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। पता चला है कि शेफाली कैंसर से जूझ रही थी व बीते तीन महीने से भुवनेश्वर एम्स में भर्ती थी बीते दिनों बेटा मां को डिस्चार्ज करा लाया था उसे लगातार डिसेंट्री की शिकायत हो रही थी। पता चला है कि बड़ा बेटा परिवार के साथ पुरी गेट की ओर रेलपटरी के दूसरी ओर अपने परिवार के साथ रहता है बहू सास को सहयोग करने आया करती थी। छोटा बेटा अविवाहित है। जीआरपी का कहना है कि शव को बरामद कर जांच शुरु कर दी गई है। वृद्धा के अस्वस्थ रहने की खबर है। खड़गपुर नागरिक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी का कहना है कि शेफाली की मौत से वह मर्माहत है बीते चुनाव में बेटे पप्पू ने उसे सहयोग किया था उन्होने बेटे को ढ़ांढ़स बंधाया है इधर घटना स इलाके में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version