Site icon

देशभर में आरपीएफ ने 84 लोगों की बचाई जान, जिसमें से सर्वाधिक 20 दक्षिण पूर्व रेल जोन के, जोन के 53 स्टेशनों में 1834 सीसीटीवी लगाए गए, दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन  

Railway Protection Force (RPF) of South Eastern Railway has emerged as the leading Zonal Railway in saving human lives  for the second consecutive year. In the year 2022, till now altogether 20 human lives have been saved by RPF of South Eastern Railway in its jurisdiction, which is highest among all the zonal railways. Altogether 84 human lives have been saved by RPF personnel throughout the Indian Railways in the year 2022 till now. Alertness of RPF personnel helped in averting probable fatal accidents during boarding/detraining of train by passengers at different railway stations thus resulting in saving of precious human lives. In the year 2021 also South Eastern Railway emerged as the leading Zonal Railway for saving human lives.

1834 CCTV Cameras have been installed at 53 stations of SER to ensure security of travelling passengers. Moreover, special initiatives by RPF of SER like “My Saheli” to ensure security of women passengers and “Nanhe Farishte” to prevent child trafficking in railway premises have proved as positive step to combat the crime against women and children

दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन

 

कोलकाता, 28 सितंबर, 2022

 

          दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्‍यालय, गार्डनरीच में दिनांक 28.09.2022 को राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया । राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का शुभारंभ सुश्री अर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा मां सरस्‍वती की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर किया गया । इस समारोह में श्री अतुल्‍य सिन्‍हा, अपर महाप्रबंधक , श्री इसहाक खान, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी, सभी प्रधान विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । हिंदी सप्‍ताह के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताएं (कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध, टिप्‍पण एवं प्रारुप लेखन, हिंदी वाक् एवं प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता) आयोजित की गई । प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को महाप्रबंधक महोदया द्वारा पुरस्‍कृत किया गया । हिंदी में सराहनीय कार्य करने वाले 18 अधिकारियों एवं 38 कर्मचारियों को भी महाप्रबंधक महोदया द्वारा पुरस्‍कृत किया गया ।

 

          चक्रधरपुर मंडल के सांस्‍कृतिक टीम द्वारा अपने पराए नाटक का मंचन किया गया जिसका महाप्रबंधक महोदया द्वारा सराहा गया ।

 

          महाप्रबंधक महोदया ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार में भारतीय रेलवे की अहम भूमिका है । उन्‍होंने कहा कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रोत्‍साहन कार्यक्रम में भाग लेना खुशी की बात है । पूरे भारत वर्ष में तकनीकी विषय पर हिंदी में संगोष्ठियां आयोजित हो रही हैं जिससे हिंदी का प्रचार-प्रसार हो रहा है ।

         

          समारोह का सफल संचालन श्री प्रेमचंद डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने  किया ।

Exit mobile version