खड़गपुर शहर व ग्रामीण थाना इलाकों 255 पूजा कमेटियों को कुल 1 करोड़ 53 लाख रु का सौंपा चेक, 7 को खड़गपुर में दुर्गापूजा कार्निवल, खड़गपुर शहर थाना इलाके में ही 500 आर्म्ड व सिविक तैनाती का लक्ष्य पूजा कमेटियों को लेकर बनी व्हाट्सएप ग्रुप, जल्द प्रकाशित होगी खड़गपुर शहर की पूजा गाईड

✍ रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363
खड़गपुर, खड़गपुर शहर व ग्रामीण थाना इलाकों 255 पूजा कमेटियों को कुल 1 करोड़ 53 लाख रु का चेक सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर इलाके में कुल 147 पूजा मेटि रजिस्टर्ड व सभी को चेक सौप दिए गए जबकि ग्रामीण इलाके में 118 पूजा का आयोजन किया गया है जिसमें से 108 को चेक प्रदान किया गया। खड़गपुर शहर थाना के कार्यकारी प्रभारी स्वरुप मुखर्जी ने बताया कि पूजा कमेटियों को सरकारी गाइड लाइन मानकर रु खर्च करने की सलाह दी गई है जिसमें 25 फीसदी कम्युनिटी पोलिसिंग व 75 फीसदी सेनिटाइजर, क्लीनिंग व अन्य मद में खर्च किए जाएंगे।

7 को खड़गपुर में दुर्गापूजा कार्निवल

इधर खड़गपुर शहर में पहली बार दुर्गापूजा कार्निवल का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 10 चुनिंदा कमेटि शामिल होगी। कार्निवल खड़गपुर नगरपालिका के समीप मैदान में 7 को आयोजित होगा। जिसकी जोर शोर से तैयारियां खड़गपुर नगरपालिका कर रही है। मूर्तियों को दमकल कार्यालय के पास ले जाने में रेल इलाके में सड़क में बने अपर बैरियर की बाधा थी पता चला है कि रेल प्रशासन कार्निवल के लिए अस्थायी तौर पर उसे खोलने पर राजी हो गया है। पुलिस ने सभी कमेटियों को 7 अक्टूबर तक विसर्जन कर देने को कहा है।

खड़गपुर शहर थाना इलाके में ही 500 आर्म्ड व सिविक तैनाती का लक्ष्य

कार्यकारी ओसी स्वरुप मुखर्जी ने बताया कि पूजा में कोई विश्रृंखला ना हो इसके लिए खड़गपुर शहर थाना इलाके में ही 500 आर्म्ड फोरस, सिविक व प्लेन क्लाथ पुलिस की तैनाती का लक्ष्य रखा गया है पूजा कमेटियों को भी कैडरों को पुलिस को सहयोग करने को कहा है। पूजा कमेटियों के पदाधिकारियो को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है ताकि बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके। ट्राफिक सुचारु चले इसके लिए नो एंट्री जोन बनाए जाएंगे। पुजा कमेटि के वोलंचियर व मोटर साईकिल में पुलिस कंट्रोल रुम बना समन्वय स्थापिति करेगी। इसके लिए बिजली से संबंधित दुर्घटना ना हो इसके लिए सतर्कता बरती जाएगी व विद्युतकर्मी तैनात होंगे। पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर कंट्रोल रुम में रहेगी ताकि लोग अप्रिय स्थिति में सहायता ले सके।

खड़गपुर शहर की पूजा गाईड जल्द प्रकाशित

खड़गपुर शहर की पूजा गाईड जल्द प्रकाशित की जाएगी ताकि लोग इसका फायदा उठा सके। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर थाना के चेक वितरण कार्यक्रम में एसडीपीओ दीपक सरकार, प्रभारी ओसी, स्वरुप मुखर्जी के अलावा नीमपुरा फांड़ी प्रभारी तपन सिंह महापात्रा, खरीदा व कौशल्या के टीओपी प्रभारी व खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन, प्रदीप सरकार, उपपौरपिता उपस्थित थे। इधर मंगलवार को खड़गपुर ग्रामीण थाना के कुल 108 पूजा कमेटियों को चेक दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ देबदत्त चक्रवर्ती, बीडीओ-2 मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version