Site icon

पर्युषण पर्व पर श्री दिगंबर जैन समिति की ओर से निकाली गई शोभायात्रा, लोगों ने एक दूसरे से मांगी क्षमा

जैन समाज के महापर्व पर्युषण पर्व अथवा दशलक्षण पर्व के अवसर पर श्री 105 ऐलक गोसाल सागर जी महाराज जी के आशीर्वाद से 31st August से 09th September तक रोजाना सुबह विधान, शाम को महाआरती, धार्मिक कार्यक्रम मे समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।

सांगानेर(राजस्थान) से आये दीपक जैन शास्त्री ने विधि विधान से पूजा, मंगल प्रवचन रोजाना कराए। 11th को जुलूस श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला से बैंड बाजा के साथ शुरू हो HDFC BANK तक गई व उसी रूट से श्री दिगम्बर जैन मंदिर चापस पहुची।इस  दौरान राास्ते मे जैन समाज के लोगों ने अपने घर, कार्यस्थल के सामने श्री जी(भगवान) की आरती की।

मंदिर में जलधारा के बाद श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला में समाज के लोगो के लिए  भोज का आयोजन किया गया था जिसमें
लगभग 500 लोग शामिल हुए। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे से क्षमा मांगी जो कि उत्तम क्षमा अथवा मिच्छामि धुकद्दम के नाम से भी जाना जाता है।

श्री दिगम्बर जैन समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी सदस्य एवं सलाहकार गण का आभार जताया। इस अवसर पर Chandan Jain(Secretary) ने  Saras Jain(Bobby), Varun Jain(Sillu),  Abhishek Jain (Sonu), Raj Jain(Munna), Prakash Jain, Pradyuman Jain(Ballu Jain), Bantu Jain ,Rohit Jain, Rahul Jain, Sanjay Jain(Dillon) Gagan Kr Jain Bajaj व अन्य को सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Exit mobile version