Site icon Kgp News

नाबालिग हुई सामूहिक बलात्कार का शिकार, पश्चिम मेदिनीपुर जिले में घटी घटना

13 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है  घटना पश्चिम मेदिनीपुर के गड़बेता थाना के पाथरतोडा अंचल में में तब घटी जब एक तेरह वर्षीय बच्ची दैनिक शौचकर्म से निवृत्त होने घर के पास की खेत में गई थी और वहां पहले से बैठे दारु पी रहे 5 लडकों के समूह की निगाह उस बच्ची पर पडी फिर वे सब मिलकर इस जघन्य घटना को अंजाम दे दिए . अब इस घटना से यह सवाल उठना लाजिम है क्या स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनाए जाने का अभियान क्या बंगाल में जमीन पर नही उतरी ? अगर घर-घर शौचालय का सच में निर्माण हुआ है तो बच्ची को शौचकर्म के लिए घर के बाहर जाने की मजबूरी क्या रही ? और कच्ची शराब कैसे खुल्लम-खुल्ला बिक रही है ? कि आम-जनता बेखौफ पी रही है साथ ही बलात्कार जैसे शर्मनाक कृत्य को भी अंजाम दे रहे हैं . मिली जानकारी के मुताबिक पहले से बैठे हुए लडके बच्ची को वीराने मे अकेली देख उसे उठा लिया और मुंह बंद कर पास के पत्थर खदान में ले गए व इस जघन्य घटना को अंजाम दे दिया . बच्ची वहीं पडी रही और सभी भाग खडे हुए . अंततः लडकी किसी तरह घर पहुंची पर शर्म से किसी को कुछ नही बताया एक दिन पश्चात जब उसकी तबियत बिगडी और घर के लोग पूछताछ किए तब हकीकत खुली और घर के लोग बच्ची को साथ लेकर पुलिस मे अभियुक्तों के खिलाफ रपट लिखवाए साथ ही बच्ची को सरकारी अस्पताल में जांच व उपचार के लिए भर्ती करावाए . फिलहाल पीड़ित बच्ची मेदिनीपुर कॉलेज अस्पताल में भर्ती और इलाज किया जा रहा है . सभी आरोपी गिरफ़्तार कर लिए गए हैं इनमें एक नाबालिग भी बताया जाता है .आरोपियों को मेदिनीपुर अदालत में पेश किया गया जिसमें 4 को पास्को अदालत में औेर एक को जुबेनाइल अदालत में पेश करने पर 5  दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया .

Exit mobile version