खड़गपुर सहित जिले में बढ़ रही डेंगू को लेकर जिला शासक चिन्तित, एहतियात बरती जा रही है: वाइस चेयरमैन तैमूर

खड़गपुर सहित पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते माह से डेंगू व मलेरिया लगातार बढत पर है.  बारिश की वजह से खड़गपुर एवं घाटाल के निचले इलाकों में जलजमाव हुई व  घाटाल महकमा के दासपुर (1 नं.)ब्लॉक में अचानक डेंगू में  बढ़ोत्तरी देखी जा रही है .बीते दिनों में दासपुर (1 नं.) में17, दासपुर (2 नं.) में 13 व घाटाल में 10 एवं डेबरा में 10 डेंगू व खड़गपुर में सर्वाधिक कुल 22 डेंगू पीड़ित पाए गए और पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले मे 138 लोग डेंगू से पीड़ित हुए है. जो कि ’21 की तुलना में अधिक है ’21 में पूरे वर्ष में 130 पीड़ित थे .जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्य शंकर सारंगी ने बताया जिले मे इधर डेंगू व मलेरिया में बढौतरी बेशक देखी गई है परंतु इससे अब तक एक भी मौत नही हुई है.

प्रशासन लगातार डेंगू की रोकथाम के लिए जिला अधिकारी आएशा रानी ने नजरदारी , योजना व समन्वय स्थापित कर त्वरित सक्रियता बरतने का निर्देश दी है . शीघ्र ही इस विषय पर विस्तृत चर्चा हेतु खड़गपुर पौर सभा में एक बैठक आयोजित होगी जिसमें संबंधित सारे विभाग सहित महकमा अधिकारी दिलीप मिश्र भी सम्मिलित होंगे खड़गपुर नगरपालिका के उप पौरपिता तैमूर अली खान का कहना है कि बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है  नगरपालिका के कई इलाकों में डेंगू कर रोगी पाए गए उसके वार्ड में भी डेंगू के 1 रोगी मिले हैं जो कि बाहर से आया था। डेंगू नियंत्रण के लिए स्प्रे व तेल का छिड़काव किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार इस जानलेवा समस्या पर काबू पाने की दिशा में त्वरित कारगर कदम उठाई जाएगी .बिभिन्न स्तर के स्वास्थ्य कर्मी सामाजिक सजगता बढाने व अन्य उपायों के साथ प्रयास रत हैं . जिले में गाप्पी मछलियाँ तालाबों में छोडी जा रही है जो मच्छरों के लारवा का अंत करती है . साथ ही सावधानी के तहत साफ-सफाई व मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह भी दी जा रही है .

Exit mobile version