Site icon Kgp News

रामकृष्ण विवेकानंद सोसाईटी की ओर से महालाया के अवसर पर वस्त्रदान, भुईंयापाड़ा में होगी फ्री कोचिंग

खड़गपुर। खड़गपुर रामकृष्ण विवेकानंद सोसाईटी की ओर से महलाया के अवसर पर आज विशेष पूजा अर्चना की गई व 50 बच्चों को कपड़े व 100 महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया।

इस अवसर पर सचिव श्यामल रंजन घोष ने बताया कि गरीब बच्चों के लिए भुईयापाड़ा, न्यु ट्राफिक में फ्री कोचिंग देंगे श्यामल मंत्री।

इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष प्रबीर गांगोपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार दास, आरपीएफ सेटलमेंट थाना के एसआई नरेंद्र कुमार, आरपीएफ टाउन पोस्ट के एएसआई जी लेंका, खड़गपुर प्रेस कल्ब सचिव सैकत सांतरा, स्वाधीन मुखर्जी, प्रभात हालदार, चंद्रा बिश्वास, शतदल बनर्जी,अतनु सेनगुप्ता, रणजय सरकार, रुपक चक्रवर्ती, दीपक चौधरी, सोमा सामंत व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version