मेदिनीपुर शहर से घाटाल जा रही चलती बस के इंजन में अचानक आग व धुआं दिखी चालक किसी बडी़ दुर्घटना की आहट भांपते ही बस किनारे लेने लगा ताकि रोक सके इसी बीच धुएं का गुबार बस में प्रवेश किया और बस यात्रियों में दहशत से चीखो-पुकार मच गई बस की छत पर सवार यात्री चलती हुई बस से जान बचाने के लिए छलांग दिए और चोटिल हो गए . बस में सवार यात्री भी जान बचाने की हडबडी , जल्दबाजी और अफरा – तफरी में जख्मी हुए . बस सवार यात्रियों के बयान के मुताबिक वह प्राईवेट बस मेदिनीपुर बस स्टैंड से घाटाल के लिए निकल कर राज्य सड़क से जाते हुए जामतला पहुंची थी कि इंजिन से से एक जोर की आवाज के साथ ढेर सारा धुआं निकला . बस में धुआं प्रवेश करते ही बस मे सवार सारे यात्री आतंकित हो चीखोपुकार मचाने लगे .यह घटना बीते रविवार की शाम मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के जामतला में घटी . चालक बडे ही सूजबूझ के साथ बस जामतला बाजार में ले जाकर रोका ताकि आसानी से जनसहयोग मिल सके . बाजार के लोग बस से सवारों को बचाने में काफी सहयोग दिए . आग बुझाई गई व चोटिल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा कराई गई . इस तरह एक बडे दुर्घटना होने से टली .