Site icon Kgp News

धूम धाम से मनाई गई बंजारी माई का पूजा, श्री कान्यकुब्ज वैश्य नवयुवक संघ ने किया आयोजन

श्री कान्यकुब्ज वैश्य नवयुवक संघ (पश्चिम मेदनीपुर जिला समिति) द्वारा आयोजित बंजारी माई का पूजा सम्पन्न हुआ उपस्थित थे समाजसेवी श्री पूरण लाल गुप्ता जी और जिला अध्यक्ष रूपचंद गुप्ता जी उनके साथ मंच साझा किए राजेश गुप्ता जी ,रमेश कश्यप, संतोष गुप्ता जी और विजय लाल गुप्ता जी , पूजन संपादक संजीव गुप्ता जी और उनकी पत्नी द्वारा विधिवत रूप से किया गया.


यह पूजा किसी कारणवश 25 वर्षों तक बंद रहा था, 2020 में ज़िला के नई समिति के गठन के बाद से ही सामाजिक कार्यों के साथ बंजारी माई की पूजा की भी मांग तेज हुई थी वर्षो बाद यह पूजा बड़े ही धूम धाम के साथ संपन्न हुआ , नवयुवक संघ की ओर से राजेश गुप्ता जी को उनके योगदान के लिए बंजारी माता की फोटो देकर सम्मानित किया गया अपने वक्तव्य में उन्होंने मंच से कहा की यह कार्यक्रम उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के सक्रिय और उत्साहिक प्रयास के बल पर संगठन मजबूत हुआ और आज इतना भव्य पूजन हो पाया अतिथियों ने भी मंच से भूरी भूरी प्रसंशा की वहीं उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कार्यक्रम सबके सहयोग से ही हो पाया सबका प्रयास रंग लाया संगठन अब सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी हिस्सा ले रही है ,इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो चुका है होली मिलन कार्यक्रम भी वैदिक रीति से नगर में मनाया जा चुका है , बंजारी माई की पूजा भी जिले मे बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

उन्होंने कहा जयपाल गुप्ता ,सुरेश गुप्ता,मनोज कु गुप्ता ,विकास गुप्ता ,आनंद गुप्ता ,रामनारायण गुप्ता और राजेश गुप्ता इन सबके सहयोग से ही जिले में यह बंद हुई कार्यक्रम आयोजित हो पाया है सभी उपस्थित परिवारों का भी धन्यवाद दिया।।

Exit mobile version