Site icon Kgp News

गिरि मैदान में रेल पटरी से खरीदा के वृद्धा का शव बरामद, अधेड़ महिला की लाश खड़गपुर स्टेशन में मिली

खड़गपुर, गिरि मैदान में रेल पटरी से खरीदा के वृद्धा का शव जीआरपी ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग साढ़ं नौ बजे मेदिनीपुर जाने वाली ट्रेन के धक्के से अंगूरी दास नामक 71 वर्षीय वृद्धा मौत हो गई। पता चला है कि खरीदा बड़ा ब्त्ती के पास झाड़खंड बस्ती इलाके में रहती थी वृद्धा बीते कई महीनों से बीमारी से जूझ रही थी उसी बस्ती में रहने वाली बेटी आरती के पास रहती थी। वृद्धा का एक बेटा दो बेटी नाती पोता है। बेटा ट्राली चालक है। आशंका है कि बीमारी के कारण अवसादग्रस्त होकर अंगूरी आत्महत्या की है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
इधर अज्ञात अधेड़ महिला की लाश खड़गपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 से मिली है। जीआरपी शव को बरामद कर रहस्यमय मौत का मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version