Site icon

यूपी से तस्करी किए गए मोर पंख बेचते दो धराए, सोशल मीडिया में जानकर नहीं मिलने के बाद वन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई

खड़गपुर,  पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग तरो-ताजा कई गुच्छे मयूर-पंख लिए बेचते देखे जा रहे थे .जो प्रायः बहुतों के आकर्षण का केंद्र बने नतीजतन कुछेक ने संदेहास्पद जान कर , फोटो लिया और सोशल मिडिया में अपलोड कर दिया नतीजतन वन-विभाग संज्ञान लेकर पडताल की और रास्ते में मयूर-ंपंख समेत वन-विभाग के लोगों द्वारा दोनो मेदिनीपुर के किरानी तल्ला में धर लिए गए .वन-विभाग के लोगों ने जब्त की गई पंख का मुआयना किया तो खून लगा हुआ पाया . तहकीकात में दोनो ने पंख का उत्तर प्रदेश से हासिल किया बताया . दोनो का नाम है राजेंद्र सिंह एवं अरविंद सिंह है।  दोनों को शनिवार अदालत में पेश किया गया जहां अदालत द्वारा दोनों को जेल हिरासत में भेज दिया गया .

Exit mobile version