खड़गपुर। सड़क किनारे बेतरतीब पार्किंग करने वालों पर सोमवार की रात पुलिस ने कार्रावई की व जुर्माना वसूला। पुलिस ने कुल 11 वाहनों के खिलाफ जुर्माना वसूला। खऱीदा फांड़ी प्रभारी चंचल सिंहा ने बताया कि अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। ज्ञात हो कि खरीदा लेवल क्रासिंग में आए दिन जाम बना रहता है ट्रेनों के आवागमन के बाद तो स्थिति और भी ज्यादा खऱाब हो जाती है लेवल क्रासिंग के पास सड़क सतमुखी होने के कारण किसी भी दिशा से आवागमन करने वाले वाहन ट्राफिक की राह में रोड़ा बने जाते हैं तिस पर हाकरों व फुटपाथी दुकानदारों कारण ट्राफिक और भी चरमरा जाती है। बाजार इलाके होने व ट्राफिक की कोई समुचित व्यवस्था ना होने के कारण वाहन चालक सड़क पर ही बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क कर बाजार में खरीददारी करने चले जाते हैं जिससे यातायात दुर्गम हो जाता है आखिरकार ट्राफिक पुलिस की मदद से खरीदा फांड़ी पुलिस ने कुल 11 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की हेलमेट के अलावा वाहनों को भी खंगालते हुए कार्रवाई की। इधर कई लोगों का कहना है कि पुलिस को सड़क किनारे हाकरों को हटाना चाहिए व पार्किंग के लिए व्यवस्था करनी चाहिए जहां वाहन पार्क कर बाजार में खरीददारी की जा सके। ज्ञात हो कि गिरि मैदन फ्लाईओवर का काम में देर होने व आर्यकन्या स्कुल वाली सड़क के बंद होने के कारण स्थित और भी भयावह हुई है रेल प्रशासन के अनुसार साल के अंत तक फ्लाइओवर का बन कर तैयार हो जाएगा उम्मीद है कि इसके बाद स्थिति में सुधार होगी तब तक के लिए सावधान!