Site icon

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कम्युनिटी इंडिया की ओर से रावण मैदान स्थित समिति व कार्यालय में स्वाधीनता दिवस मना, बच्चों की पाठ्य  सामग्री वितरित

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कम्युनिटी इंडिया व वेलकम महिला समिति की ओर से रावण मैदान स्थित समिति व कार्यालय में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर झंडातोलन का आयोजन किया गया ।

click the link

https://youtu.be/rxVlw_wjSLo

 

मुख्य अतिथि इंजीनियरिंग विभाग के चीफ ओएस मुकेश कुमार पाण्डेय ने किया इस अवसर पर मिथिलेश कुमार , एंथोनी लुईस, ए शेखर, एम. साई मुरली, सुकांत व अन्य उपस्थित थे।  इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स से जुड़े गीता प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया व बच्चों को बिस्किट चाकलेट  व पाठ्य  सामग्री वितरित की गई ।

Exit mobile version