Site icon Kgp News

ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन, 2-7 अगस्त तक चलेगा ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह

खड़गपुर। ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर खड़गपुर नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खड़गपुर नगरपालिकाके के आंगनबाड़ी केंद्रों की ओर से 2 तारिख से शुरु हुए शिविर 7 अगस्त तक चलेगा।

click video link https://youtu.be/Oog8UsHF7Pw

 

मलिंचा व आयमा में भी ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में गीत नृत्य से बच्चों को दूध पिलाने के लिए माताओं को प्रेरित किया गया व बच्चों के लिए दूध की महता पर प्रकाश डाला गया। मलिंचा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद बी हरीश ने कहा कि साफ सफाई को ध्यान में रखा जाए ताकि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहें व सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जाए।

click video link

https://youtu.be/ZwKCzR-RZac

इस अवसर पर   सीडीपीओ सुतपीती तेवारी बिशुई,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर लिलि रायचौधरी, मधुछंदा चाकी, किशोरियों के मामलों के प्रभारी इला बनर्जी, हेल्थ स्टाफ सविता बेहरा, ममता मंडल,  लेना दासगुप्ता (गुप्ता), सुपर्णा दास, कल्पना मुखर्जी, मंजू बनर्जी  व अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन शेली सील भौमिक ने किया। कार्यक्रम कुल आठ आंगनबाड़ी केन्द्र को लेकर किया गया जिसमें 94, 96, 97, 98, 99,101 व 103 शामिल है।

इधर आयमा में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 31 के भाजपा पार्षद ममता दास, 32 के पार्षद मुकेश हुमने व आंगनबाड़ी अधिकारी गण उपस्थित थे।

click video link

https://youtu.be/CC-noDr0du0

इस अवसर पर पार्षद मुकेश समय ने कहा कि जिस तरह से पोलियो उन्मूलन किया गया उसी तरह से अन्य बीमारियां कभी अमूनन हमलों को करना होगा उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी जो दवा प्रिस्क्राइब करते हैं उसे ही खाए ताकि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहे।

Exit mobile version