Site icon Kgp News

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हितकारिणी हाई स्कूल की ओर से निकली प्रभातफेरी

हितकारिणी हाई स्कूल,खड़गपुर के विद्यालय परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें खड़गपुर नगरपालिका जे पूर्व पार्षद  देवाशीष चौधरी तथा  समाजसेवी  सकलदेव शर्मा  शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों में भारी उत्साह देखा गया जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 400बच्चों ने प्रभात फेरी में अपना योगदान दिया। विद्यालय के teacher in charge  उमेश चंद्र सिंह ने इस अवसर पर सभी खड़गपुर वासियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रभातफेरी स्कूल परिसर से निकलकर अतुलमुनी स्कूल व  भगवानपुर दुर्गा मंदिर होते हुए स्कूल परिसर में ही समाप्त हुअ।

Exit mobile version