Site icon Kgp News

आईआईटी कैंपस में काम कर रहे ठेकेदार श्रमिक की हादसे में मौत, नौंवे तल्ले से सीमेंट ब्लाक श्रमिक के सिर पर गिरने से हुआ हादसा, श्रमिक युनियन ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा

 

खड़गपुर , आईआईटी कैंपस में काम कर रहे ठेकेदार श्रमिक मुख्तार अली की हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर करीब 11.30 बजे आई आई कैंपस में इंद्रजीत मेहता कंसट्रक्शन साइट में जी+  8  मंजिला निर्माणाधीन छात्रावास के ऊपरी मंजिल से सिrमेंट का एक ब्लाक गिर पडा जिससे मुख्तार अली(34) नामक एक मजदूर गंभीर तौर पर जख्मी हो गया . रक्तरंजित हालत में उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

पता चला है कि मुख्तार हेलमेट पहने हुआ था वह भी टूटकर चकनाचूर हो गया. श्रमिक मालदा जिले के चांचल इलाके का निवासी है व बतौर ठेकेदार श्रमिक कार्य़ करता था ज्ञात हो कि मालदा से बड़ी संख्या में श्रमिक यहां आकर काम करते हैं।

click the link

https://youtu.be/JTCKAeVcsRI

इस मर्मस्पर्शी घटना से जहां एक ओर लोगों मे  शोक है वहीं श्रमिक युनियनों संगठनों में इस तरह की दुर्घटनाओं के प्रति आईआईटी प्रबंधन की उदासीनता के प्रति काफी आक्रोश है। एटक नेता अयूब अली का कहना है कि सुरक्षा के मुद्दे को लेकर वे लोग ठेकेदार संस्था व प्रबंधन को कह चुके हैं लेकिन आईआईटी प्रबंधन उलटे उनलोगों को झूठे मामले में फंसा देती है

ज्ञात हो कि आईआईटी के कंस्ट्रक्शन साइट में इससे पहले भी घटनाएं घट चुकी है। इस संबंध में आईआईटी प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई हांलाकि संपर्क नहीं हो पाया। खड़गपुर शहर थाना पुलिस इस संबंध में रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Exit mobile version