Site icon

अवैध टोटो को हटाने की मांग कर इंदा में सड़क अवरोध, थाना में बैठक

रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर। अवैध टोटो को हटाने की मांग पर सोमवार की सुबह आईएनटीटीसूसी समर्थित खड़गपुर आटो व बैध अथाराइज्ड रिक्शा आपरेटर्स युनियन. ट्रेकर व्यवसायी उन्नय समिति की ओर से शहर में अवैध टोटो को बंद करने की मांग पर इंदा ओटी रोड में सड़क अवरोध किया जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ आंदोलनकारी अपने वाहनों को सड़क पर लाकर अवरोध कर दिया बाद में पुलिस के समझाने पर अवरोध हटा हांलाकि यातायात को सामान्य करने में काफी समय लग गया।

click for video

https://youtu.be/f9_byEV2IWc

 

अवैध टोटो के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आरटीओ से मिलेंगे एसडीपीओः आटो युनियन प्रतिनिधि समीप गुहा
आटो, वैध टोटो ट्रेकर युनियन के प्रतिनिधियों के साथ खड़गपुर शहर थाना मे बैठक की गई जिसमें खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार, खड़गपुर शहर थना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी व चेयरमैन प्रदीप सरकार थे हांलकि बैठक के निर्णय पर चेयरमैन प्रदीप की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया आटो युनियन से जुड़े समरीर गुहा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि एसडीपीओ अवैध टोटो के खिलाफ कार्रावई करने को लेकर मंगलवार को आरटीओ से मिलेंगे। गुहा ने बताया कि अवैध टोटो के खिलाफ पुलिस के सहयोग से ट्राफिक विभाग कार्रवाई करेगी। उन्होने कहा कि शहर में लगभग 1000 अवैध टोटो है। गुहा ने टोट के लिए रुट निर्धारित करने की मांग की। ज्ञात हो कि इससे पहले बीते महीने एसडीओ के साथ भी आटो व टोटो युनियन प्रतिनिधि को लेकर बैठक हो चुकी है हांलाकि समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

Exit mobile version