Site icon Kgp News

माल लदे ट्रक संग यात्री बस की सीधी टक्कर चालक समेत 3 की मौत एवं 17यात्री जख्मी

खड़गपुर , आज जिला पश्चिम मेदिनीपुर का ग्वालतोड की ओर जाने वाली यात्रीवाही बस संग मालवाही ट्रक की गढ़बेत्ता इलाके में सीधी टक्कर हो गई इस भयावह टक्कर में चालक समेत अन्य 2 मारे गए एवं 17 यात्री जख्मी हुए जिन्हे  इलाज के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया . ताजी जानकारी के मुताविक गढ़बेत्ता के तुलसीचटी नामक स्थान पर राज मार्ग संख्या 60 पर करीब डेढ बजे दोपहर को यह दुर्घटना घटी.प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक राजमार्ग पर यात्री सवार बस सडक किनारे किसी कारण से खडी थी और मालवाही ट्रक नियंत्रण खोकर बस को सामने से टक्कर मार दी जिससे बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और हृदयविदारक दुर्घटना घट गई.घायलों 17 यात्रियों मे एक शिशु भी है . दुर्घटना की सूचना पाकर MMCH में अनेकों समाजसेवक व विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता सहायता प्रदान करने की सेवा भावना से पहुंचे। मृतकों की शिनाख्त चालक कमल महत्व यात्री 0 महत्व व मजेदा मलिक के रूप में हुई है

Exit mobile version