Site icon

मलिंचा से गिरफ्तार शालिमार जीआरपी हिरासत से फरार राजू व शमीरुल, 48 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचने में कामयाब हुई जीआरपी, बुधवार को हावड़ा कोर्ट में होगी पेशी

✍/रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

Click the link

https://youtu.be/KjkhKWGzWgg

खड़गपुर, शालिमार GRP लाकअप से कथित तौर पर लाकअप तोड़ व चकमा देकर फऱार राजू हरि व शमीरुल मुल्ला नाम के दो फरार कैदियों को आज जीआरपी की टीम ने खड़गपुर शहर के मलिंचा इलाके से गिरफ्तार कर शालिमार जीआरपी को सौंप दिया जिसके बाद .दोनो को रेल पुलिस शालिमार ले गई जहां कल हावड़ा अदालत में दोनों को पेश किया जाएगा।

click rhe link

https://youtu.be/njBQcARdcdE

ज्ञात हो कि दोनों पर चलती हुई गाडी से अपने दोस्त शुभम हरि को 18 को मेचेदा- हावड़ा सेकशन में आबादा स्टेशन के पास धक्का मार कर गिरा देने का आरोप है जिसके बाद शुभम को उलुबेड़िया अस्पताल ले जाया गय जहां शुभम ने दम तोड़ दिया शालिमार जीआरपी में शिकायत दर्ज होने पर जीआरोपी ने हत्या के आरोप में दोनों राजू व शमीरुल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने पर दोनों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया था जहां 21 को दोनों फरार हो गए।

7

खड़गपुर जीआरपीएस चंद्रशेखर दास ने बताया कि दोनों हत्यारोपी जो जीआरपी हिरासत से भागने में सफल हो गए थे दोनों को जीआरपी तलाश रही थी आखिरकार मलिंचा इलाके से दोनों को फिर से दबोचने में कामयाब रही जिसके बाद दोनों को पहले खड़गपुर जीआरपी लाया गया जहां से शालिमार के लिए रवाना कर दिया गया। बुधवार को दोनों को हावड़ा रेल थाना में पेश किया जाएगा। कैदियों के फिर से गिरफ्तारी से जीआरपी ने ऱाहत की सांस ली है।

Exit mobile version