खड़गपुर, आईआईटी में फर्जी नियुक्ति मामले के मुख्य आरोपी विक्की हाजारी को अलीपुरद्वार से गिरफ्तार कर मंगलवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर उसे 6 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस विक्की से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। इधर अदालत में पेश करने ले जाते वक्त मीडिया से बात करते हुए विक्की ने कहा कि आईआईटी नियुक्ति मामले में उसने पैसे नहीं लिए उसे झूठा फंसाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मिथिंगा को बतौर उस्पताल में लैब तकनीशियन व कौशिक को सुरक्षा अधिकारी की फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। मिथिंगा के नियुक्ति पत्र में कहा गाय है कि 6 महीने के प्रोविजनल पीरियड में 11हजार 700 रु मासिक स्टाइपेंड मिलेगा उसके बाद 24 हजार 650 रु मासिक तनख्वाह होगा जिसमें टीए. डीए, हाउस एलाउंस व अन्य एलाउंस शामिल होगा। चांदमारी अस्पताल के मेडिकल अधिकारी के हस्ताक्षरित फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र व आईआईटी क रजिस्ट्रार के फर्जी हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र पुलिस ने जब्त किया है।