खड़गपुर, खड़गपुर म्यूनिसिपालिटी के वार्ड संख्या 2 ,आनंदनगर फकीर मोहाल्ला के स्वास्थ केंद्र के निकट सुजाता बेहरा नामक महिला से हुई हार छिनताई मामले में पुलिस ने सांजवाल के रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी का टीआई परेड होगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि सुजाता अपने 2 वर्षीय बच्ची को गोद में लिए रोज की तरह टहल रही थी , थोड़ी ही दूरी पर 2 लड़के बाइक लिए खडे़ थे . अचानक दोनो लड़के नजदीक आए और महिला की गोद से बच्ची को फेंक उसके गले से सोने की चेन छीनी और भाग खडे़ हुए . महिला चोर -चोर का आवाज लगाती रह गई और उचक्के बाईक से फरार हो गए . चोर-चोर का शोर सुन आस पास के लोग दौड़ते आए तो सही पर हासिल कुछ न हुआ . छिनताईबाज नौ , दो ग्यारह हो चुके थे . सूचना पाकर पुलिस आई और पास के घर की CCTV
खंगाल कर सांजवाल के युवक को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि उसी इलाके मे मेघा नामक महिला अपनी बेटी को कोचिंग से लेकर घर लौटने के समय रस्ते मे इसी तरह सोने की चेन छीनने की कोशिश 2 बाइक सवार उचक्कों ने की थी लेकिन महिला की सावधानी व बचाव जोरदार प्रयास ने उचक्कों को कामयाब नही होेने दिया . बहरहाल शहर में लगातार जारी इस प्रकार की सरे-दिन , सरे-राह छिनताई की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है।