Site icon Kgp News

रेमको ने आमगाछिया प्राइमरी स्कुल में कमरा बना की भेंट, कंपनी के सीआरएस योजना के तहत बना कमरा

खड़गपुर,  आमगाछिया प्राइमरी स्कूल परिसर में रेमको इंडस्ट्री लिमिटेड के डेपुटी जनरल मैनेजर पार्थ प्रतीम दास ने 600 वर्ग फीट  का एक नवनिर्मित कमरा कोर्पोरेट सामाजिक कल्याण कर्यक्रम के तहत स्कुल को सौंपा।

u

खड़गपुर पंचायत समिति अध्यक्ष श्रीमति माला दोलुई व शीतल प्रसाद बीद डिप्टी सेक्रेटरी खड़गपुर ब्लाक-1 ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। भवन की कागजात प्रधानशिक्षक कौशिक आचार्या के हाथों प्रदान किया गया। रेमको इंडस्ट्री के डेपुटी पर्सनल मैनेजर रामकृष्ण मंडल ने बताया कि कोर्पोरेट सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत यह निर्माण में 12 लाख की लागत आई।

उक्त कार्यक्रम में खड़गपुर-1 जे जनस्वास्थय कर्माध्यक्ष शक्ति मंडल,  सहायक वर्क्स मैनेजर एन श्रीनिवासन व अन्य उपस्थित थे।

 

Exit mobile version