खड़गपुर। पार्षद ए पूजा का फोन आंध्रप्रदेश घूम कर दो महीने बाद बैरंग खड़गपुर लौटा आया है पुलिस ने फोन को पार्षद को सुपुर्द करने से पार्षद ए. पूजा खुश है। पता चला है कि 22 मई को माता पूजा विसर्जन के दिन से पार्षद का प्रिय ओप्पो फोन लापता थ। दरअसल पूजा ने आनलाइन क्लास करने के लिए अपने बेटे को फोन दिया था लेकिन माता पूजा के दिन बच्चे के पास फोन कहीं गिर गया या किसी ने हाथ की सफाई दिखा थी। पूजा को जब फोन के लापता होने का पता चला तो उसने 23 मई को खड़गपुर शहर थाना में फोन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी। इधर जिसके हाथ में OPPO F 19 फोन लगा था वह आंध्रप्रदेश में किसी सज्जन को बेच दिया था। जब खरीददार ने फोन पर अपने सीम लगा उपयोग किया तो खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने फोन उपयोगकर्ता से संपर्क कर फोन के गुमशुदा होने व फोन वापस कर देने की बात कही तो उपयोगकर्ता ने कूरियर से खड़गपुर शहर थाना को android फोन आंध्रप्रदेश से भेज दिया जिसने फोन ले जाकर बेची उससे पुलिस संपर्क नहीं कर पाया है। इधर फोन के वापस आने पर पार्षद ए पूजा ने फोन खरीदने के कैश मेमो दिखाकर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी के हाथों अपना फोन वापस ले ली। अपने प्रिय फोन के वापस मिलने पर पूजा ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया। ज्ञात हो कि पुलिस समय समय पर खो चुके फोन के मिलने पर फोन मालिकों को फोन वापस कर चुकी है।