खड़गपुर। टीएमसी समर्थक वेंकट उर्फ प्रसाद हत्याकांड में उपयोग किए गए रिवाल्वर व स्कुटी को पुलिस ने जब्त करने का दावा किया है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि ईश्वर के घर के पास झाड़ी से रिवाल्वर व दो कारतूस तथा कृष्णा के घर से स्कुटी जब्त की गई है। ज्ञात हो कि बीते 27 जून की रात को तीन बदमाश स्कुटी में सवार होकर वेक्ट को गोली से छलनी कर दिया था बाद में रेल मुख्य अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी उक्त मामले में पुलिस बीते दिनों ईश्वर राव, कृष्णा व शुभम सोनार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था जिसके बाद शुभम को जेल व बाकी दोनों को पुलिस हिरासत में भेजा गया था पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ करने के बाद घटना में प्रयुक्त हुए आर्म्स व वाहन जब्त किए गए हैं जबकि अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही प्रसाद के परिजनों ने टीएमसी व पुलिस की भुमिका से नाखुशी जाहिर किया था। परिजनों का कहना था कि पार्टी ने वेंकट का इस्तेमाल कर उन लोगों को ऐसे ही छोड़ दिया है कोई सुध नहीं लिया जा रहा हांलाकि चेयरमैन प्रदीप सरकार ने उपेक्षा के आरोप से इंकार करते हुए मामले से पल्ला झाड़ने की बात का खंडन करते हुए मामले में पुलिस अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया था। परिजनो ने गिरफ्तारी को आईवाश बताते हुए सीआईडी जांच की मांग की थी हांलाकि पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए उक्त हथियार व वाहन जब्त किया है अब देखना है कि वेंकट हत्याकांड की गुत्थी कब तक सुलझ पाती है व उसके परिजनों को न्याय मिल पाता है।