खड़गपुर। रिया, प्रिया व तुषार हुआ अनाथ अब तीन बच्चों की जिम्मेदारी बेरोजगार बूढ़े दादा दादी के कंधो पर आ गई है। ज्ञात हो कि खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक के कुचलाताड़ी गांव के जुगल नायक(34) व उसकी पत्नी बकुल नायक (31) की लाश पुलिस ने उसके घर से जब्त किया है।
11 साल पहले शादी हुए जुगल के बड़े बेटे तुषार नायक घटना के वक्त परिजन के घऱ गया था लेकिन दोनों बच्ची उसी कमरे में थी गनीमत है कि पागलपन में जुगल ने बेटियों को नुसकान नहीं पहुंचाया। अब वृद्ध दादा मदन नायक पर बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी है जबकि उम्र होने के कारण वह कर् वर्षों से काम करना छोड़ दिया है। बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी परिवार उदासीन था। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि भादू मल्लिक ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।