Site icon Kgp News

फर्जी कागजात मामले में गिरफ्तार बापी पांडा को आठ दिनों की पुलिस हिरासत, मेदिनीपुर जिला अदालत परिसर में स्थित जेराक्स दुकान सील

 

खड़गपुर। फर्जी कागजात मामले में मेदिनीपुर से गिरफ्तार बापी पांडा को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम पुलिस ने बापी पांडा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था उस पर जेराक्स दुकान से फर्जी स्टाम्प पेपर व नकली हस्ताक्षर से कागजात बनाने का आरोप है। मेदिनीपुर कोतवाली थाना की पुलिस बापी पांडा को शुक्रवार को मेदिनीपुर जिला अदालतमें पेश करने पर उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मेदिनीपुर जिला अदालत परिसर स्थित जेराक्स दुकान सील कर दिया है। वकील अरुण चक्रवर्ती का कहना है कि बापी की दुकान से कम्प्यूटर टाइपिंग वह जेराक्स  का काम चलता था। इन दिनों फर्जी स्टांप पेपर सहित फर्जी एफिडेविट बनवाना जैसे गम्भीर आरोप बापी पर है ।

Exit mobile version