Site icon

डीवीसी में मारुति 800 पर बने रथ से मौसी घर गए भगवान, सुभाषपल्ली में दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल, नया खोली सहित अन्य जगहों पर पारंपरिक तरीके से निकली रथ यात्रा

खड़गपुर। नई खोली जगन्नाथ मंदिर में आज भगवान जगन्नाथ बलराम व बहन सुभद्रा के साथ मौसी घर गए। आईआईटी खड़गपुर के पूर्व निदेशक दामोदर आचार्य ने छेना पोहड़ा विधि में भाग लिया। इस अवसर पर डीआरएम मनोरंजन प्रधान, सर्वो अध्यक्षा प्रिया प्रधान व अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मौसी घर से नौ दिनों के बाद को भगवान वापस लौटेंगे।

इधर डीवीसी रथतला मैदान में मारुति 800 में बने रथ में सवार हो भगवान मौसी घर गए। मेदिनीपुर के जगन्नाथ मंदिर, झाड़ग्राम के राजबाड़ी व पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल राजबाड़ी में भी रथयात्रा का आयोजन किया गया।बारिश के कारण उत्सव में कुछ खलल जरुर पड़ा फिर भी श्रद्धालु रथ खींचने के लिए पहुंचे।

सुभाषपल्ली रथयात्रा में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दिखी जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए बताशा मिठाई बांटे। ज्ञात हो कि कोविड के कारण बीते साल सांकेतिक रथ यात्रा की गई थी।

On 1st July ( Friday)Rath Yatra festival every year the passing from the uttam chowk to Subhash pally Rath mela Ground the youth forum social service  arranged distribution batasha sweets and water the time of passing Rath at 3.00.pm.so this celebration gave a message to unity of Hindu Muslim Ekta.  Members of youth forum for social service,chief advisor, Javed Ahmad Khan, secretary,S A Khan,Anis Rahman,Md siddique Ekram, Faraz,Rahim bhai ,Amar patro were present during rath yatra.

 

Exit mobile version