Site icon Kgp News

डकैती को अंजाम देने आए तीन बदमाश साउथ साइड से गिरफ्तार, तीनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत, उत्तर चौबीस परगना के रहने वाले हैं तीनों

खड़गपुर, खड़गपुर साउथ साइड इलाके से मंगलवार देर रात गिरफ्तार किए गए 3 अपराधियों को खड़गपुर शहर थाना पुलिस बुधवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश करने पर तीनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार लोग उत्तर चौबीस परगना के रहने वाले मो. अली, मुन्ना शेख व मो तमतारा शेख है। इन लोगों के पास से एक रिवॉल्वर, एक राउण्ड कारतूस , एक भुजाली, एक लोहे की छड़  एक आयरन कटर व दो वाहन जब्त किया है। पुलिस
का कहना है कि ये लोग सफारी गाड़ी में आए थे व डकैती कर सामान ले जाने एक 407 वाहन भी साथ लाया था तभी आफिसर क्लब के समीप गली से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि सात आठ लोग थे बाकी भागने में सफल रहे। पता चला है कि ये लोग गाय चोरी सहित कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सक्षम है। तीनों
आरोपियों को खड़गपुर शहर थाना पुलिस बुधवार को खड़गपुर महकमा अदालत मे पेश करने पर जज ने तीनों को पांच दिनो की पुलिस हिरासत में भेज दिया पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

 

Exit mobile version