प्रसाद हत्याकांड में शुभम को जेल जबकि ईश्वर व कृष्णा को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया, अभी और भी लोगों की तलाश में जुटी है पुलिस
@kgpeditor
खड़गपुर, टीएमसी समर्थक वेंकट राव उर्फ प्रसाद हत्याकांड में पुलिस ने खड़गपुर शहर के कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो जज ने शुभम सोनार उर्फ विक्रम(29) को जेल हिरासत में भेज दिया जबकि के कृष्णा राव(48) व ईश्वर राव(37) को पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस कृष्णा व ईश्वर से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है।
खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि प्रसाद हत्याकांड में और भी लोग शामिल है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ज्ञात हो कि सोमवार की रात हत्याकांड के बाद पुलिस अभियान चलाकर कुल आठ लोगों को हिरासत में ले पूछताछ किया था जहां से मिले सुराग के आधार पर कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि टीएमसी समर्थक वेंकट राव उर्फ प्रसाद की तीन बदमाशो ने एक नंबर माता मंदिर के पास गोली मार कर हत्या कर दिया था जिसके बाद से इलाके में तनाव व दहशत व्याप्त है।