Site icon

जनता क्लब, डीजल लोको शेड काली मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ अन्नदान

खड़गपुर। जनता क्लब डीजल लोको शेड, साउथ साइड काली मंदिर के की नई  मूर्ति  में प्राण प्रतिष्ठा के अलावा शनिवार को अन्नदान के साथ चार दिवसीय पूजा का समापन हुआ। ज्ञात हो कि बुधवार को साउथ साइड में मां काली की शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने पूजा का उद्घाटन किया। पुरोहित बीते तीन दिनो से पूजा अर्चना कर रहे है आज पूर्णाहुति के साथ अन्नदान भी किया गया जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

जनता क्लब काली मंदिर के सचिव एल मोहन राव ने बताया कि सन 77 से जनता क्लब की स्थापना हुई पहले मूर्ति की पूजा कर विसर्जित किया जाता था इसके अलावा मंदिर भी जीर्णशीर्ण अवस्था में था मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया व उड़ीसा के नीलगिरि से पत्थर की मूर्ति बना स्थापित करवाया गया। मंदिर मे संगमरमर व टाइल्स लगाए गए। उन्होने बताया कि कुल 12 लाख रु से अधिक खर्च हुए जिसमें से 1.20 लाख मूर्ति पर खर्च हुए।

Exit mobile version