Site icon

कौशल्या के ट्राली चालक की लाश सांजवाल से बरामद, घटनास्थल से साईकिल, शराब की बोतल बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

खड़गपुर।  कौशल्या के भुतियाडांगा के रहने वाले ट्राली चालक लक्ष्मण मांडी (40) की लाश पुलिस ने सांजवाल के खुलियापुकुर के पास रास्ता किनारे एक झाड़ी से बरामद देख सनसनी फैब गई। पुलिस को सूचना देने पर खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को बरामद कर अतंय्परीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। पुलिस घटनास्थल से साईकिल  व शराब की बोतल बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम से लक्ष्मण लापता था। सोमवार की सुबह उसकी लाश मिली परिजन हत्या की आशंका कर रहे हैं। हांलाकि पुलिस का कहना है रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की  जांच चल रही है अंत्यपरीक्षण रपट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पता चल है कि पेशे से ट्राली चालक लक्ष्मण के दो बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है व एक बेटे की भी शादी हो चुकी है जहां लाश मिली उसी ओर लक्ष्मण का नतिनी का घऱ है इसलिए शंका है कि कहीं वहीं तो नहीं जा रहे थे। हांलाकि कौशल्या वार्ड 25 के पूर्व पार्षद गौतम भट्टाचार्य का आऱोप है कि मामले की सही जांच होनी चाहिए लक्ष्मण की हत्या कर किसी ने लाश को फेंक दिया है। गौतम का कहना है लक्ष्मण गांजा व हड़िया पीता था लेकिन शराब कभी नही पीता वहां शराब की बोतल मिलना संदेह पैदा करता है। घटना से इलाके में शोक व उततेजना व्याप्त है।

Exit mobile version