Site icon Kgp News

सड़क दुर्घटना में पेंटर सहित दो की मौत एक अन्य घायल, कोयला लदे ट्रक के पलटने से ट्रक चालक व खलासी घायल

खड़गपुर। सड़क दुर्घटना में पेंटर सहित दो की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। जानाकरी के अनुसार गढ़बेत्ता थाना के आमशोल के रहने वाले पेंटर राम घोष (45)सोमवार को तड़के चंद्रकोणा की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाईक के साथ टकरा गया जिससे राम सहित दूसरे वाहन के चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य को चंद्रकोणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है चंद्रकोणा पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि तेज गति के कारण दो लोगों की असामयिक मौत हो गई।

इधर एक अन्य घटना में खड़गपुर से मेदनीपुर की ओर जा रही ट्रक मेदिनीपुर शहर के धर्मा के पास अनियंत्रित होकर स्टेट हाइवे में पलट गया। कोयला लदे ट्रक के पलटने से ट्रक चालक व खलासी घायल हो गया।

Exit mobile version