Site icon Kgp News

वेंकटेश हत्याकांड में पत्नी दिव्या को चार दिनों की पुलिस हिरासत, पति पत्नी के बीच हुआ था मारपीट

खड़गपुर। रेलकर्मी वेंकटेश हत्याकांड में पत्नी दिव्या को गुरुवार को खड़गपुर महकमा अस्पताल में पेश किए जाने पर उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस दिव्या से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाना चाहती है। ज्ञात हो कि बुधवार को मथुराकाठी स्थित रेल क्वार्टर से खड़गपुर शहर थाना पुलिस वेंकटेश नामक रेलकर्मी की लाश बरामद की थी रेलकर्मी के नाक व मुंह से खून रिस रहा था उससे पुलिस को शक होने पर पत्नी दिव्या को गिरफ्तार कर पूछताछ की व गुरुवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश कर मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए आगे की पूछताछ के लिए पुलिस ने जज से रिमांड मांगा तो चार दिनों के लिए दिव्या को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

वेंकटेश के परिजनों का आरोप है कि दिव्या व वेंकटेश के बीच संबंध मधुर नहीं थे दिव्या की हरकतों से वेंकटेश परेशान रहता था व कभी बहन के घर तो कभी इधर उधर रह कर व खाना खाकर दिन गुजार लेता। मंगलवार को दंपत्ति के दत्तक पुत्री का जन्म दिन था दोनों के बीच मारपीट हुआ था सूत्रों के अनुसार दिव्या ने स्वीकार कि दोनो ने एक दूसरे की पिटाई की थी हांलाकि दिव्या का कहना है कि उसने पति की हत्या नहीं की। पुलिस का मानना है कि दंपत्ति के अलावा मामले में किसी अन्य का भी हाथ हो सकता है वैसे भी परिजनों का आरोप है कि दिव्या ने पति का नौकरी पाने के लिए खुद व किसी अन्य की मदद से वेंकटेश की हत्य की हो। पुलिस मामले की जांच व अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर घटना से मथुराकाठी इलाके के लोग स्तब्ध व शोकाकुल है।

Exit mobile version