Site icon Kgp News

रेलकर्मी की रहस्यमय मौत, पत्नी पुलिस हिरासत में, विवाहेत्तर संबंध के कारण हत्या का आरोप लगाया परिजनों ने

खड़गपुर, खड़गपुर शहर के मथुराकाठी इलाके से रेलकर्मी वेंकटेश की लाश रेल क्वार्टर से पुलिस ने बरामद की है। पता चला है कि वेंकटेश ने दिव्या नामक महिला से शादी की थी व दोनों ने एक पांच वर्षीय लड़की को दत्तक बेटी बनाया था। खुद को वेंकटेश की बहन बताने वाली लक्ष्मी का आरोप है कि

वेंकटेश का पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं थे क्योंकि पत्नी का विवाहेत्तर संबंध था जिसे लेकर दोनों के बीच अनबन रहता था वेंकटेश कभी गिरि मैदान के पास तो कभी कहीं और रह जाता कभी वह उसके घर आकर खाना खाता कल वह उसके पास खाना खाने नहीं आया तो वह समझी कि ड्यूटी गया होग पर आज सुबह उसके मौत की सूचना मिली। वेंकटेश के मुंह से खून रिस रहा था। परिजन का आरोप है कि दिव्या ने ही नौकरी के लालच में हत्या करवा दी। पता चला है कि दत्तक बेटी का कल जन्मदिन था।  पुलिस दिव्या को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है व शव को चांदमारी अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है गुरुवार को शव का अंत्यपरीक्षण किया जाएगा। घटना से इलाके में उत्तेजना व शोक व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version