Site icon Kgp News

महिला कांग्रेस की ओर से राजीव की पुण्यतिथि के अवसर पर जल व बिस्कुट पैकेट वितरण केंद्र व राज्य सरकार को राजीव के बताए रास्ते पर चलने की दी सलाह

खड़गपुर। जिला महिला काग्रेस की ओर से राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पानी बोतल व बिस्कुट पैकेट राहगीरों को वितरित किया गया व नुक्कड़ सभा कर केंद्र व राज्य सरकार की आलोचना की। अरोरा चौक में कांग्रेस के शहर महिला कांग्रेस के को आर्डिनेटर सीएच भाग्य श्री ने पेट्रोल, डीजल व गैस के मूल्यों में बीते दिनों बेतहाशआ वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया भाग्य श्री ने कहा कि केंद्र सरकराने बीते कुछ वर्षों में मूल्यों में काफी वृद्धि की अब कुछ कम कर लोगों का सहानुभुति चाहती है उन्होने कहा कि कोविड के समय में जब लोगों के पास आय़ केसाधन नहीं है जनता बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है।

जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद रीता शर्मा ने राज्य में चरमराते शिक्षा व स्वास्थय को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में लीन है। कांग्रेस के जिला महासचिव बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि राजीव गांधी के आदर्शों पर चलकर ही देश व राज्य का विकास हो सकता है। उन्होने बताया कि खड़गपुर शहर के इंदा खीदा, गोलबाजार, कौशल्या. नीमपुरा सहित शहर के विभिन्न इलाको में नुक्कड़ सभा की गई व दस हजार लोगों को पानी बोतल व बिस्कुट पैकेट बांटे गए। इस अवसर पर मेंस कांग्रेस के बिप्लव राय, तिरुपति बनर्जी, चौधरी व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version