Site icon Kgp News

बड़ा आयमा में मिली वृद्ध की अज्ञात लाश, दो अन्य लोगों की रहस्यमय मौत

खड़गपुर। खड़गपुर  शहर के बड़ा आयमा इलाके में लगभग 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की लाश पुलिस ने बरामद किया है पता चला है कि कारशेड के समीप लाश बरामद हुई है।इधर खड़गपुर-पांशकुड़ा सेक्शन में राधामोहनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से जीआरपी ने लगभग 32 वर्षरीय युवक की लाश बरामद की है। जबकि खड़गपुर ग्रामीण थाना के पानशिउली गांव में गणेश मुर्मु नामक 40 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर उसके मौसेरे

भाई गोपाल सोरेन ने हत्या कर दी पता चला है कि गणेश ने शराब के नशे में इलाके में एक युवती के साथ छेड़खआनी किया था जिसे लेकर ग्रामीणों से उसका झगड़ा हो गया गोपाल ने भी उसका विरोध किया था जिसके बाद गोपाल घऱ पहुंचा तो गणेश ने उस पर बांश से हमला कर दिया जिसके बाद गोपाल व अनय ने उस पर जवाबी हमला किया तो उसकी मौत हो गई गोपाल का चांदमारी में इलाज चल रहा है घटना से इलाके में उत्तेजना है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version