खड़गपुर। शनिदेव जयंती के अवसर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखी गई। गेटबाजार स्थित शनिदेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई व भोग का आयोजन किया गया। मंदिर के आसपास इलाके में मांस की कई दुकाने हैं जिसमें मुस्लिम दुकानदार भी है मुस्लिमों ने भी दुकानें बंद रखी व भोग वितरण कार्यक्रम में सहयोग दिया।
रेलवे के हेल्थ इंसपेक्टर गोलबाजार अभिनेष कुमार शर्मा की पहल पर मंदिर व आसपास के इलाकों को साफ सुथरा किया गया। ज्ञात हो शनिदेव पहले टीन की शेड में विराजमान थे पर मंदिर के पुजारी भट्टाचार्य की पहल पर चंदा संग्रह कर मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया।
वट सावित्री पूजा संपन्न
खड़गपुर के जगन्नाथ मंदिर में सावित्री अमावस्या व्रत के अवसर पर पूजा के साथ भगवान जगन्नाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु के लिए उपवास की इसके अलावा नई खोली शिव मंदिर खरीदा रुपेश्वर शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी महिलाओं ने पूजा अर्चना की। ज्ञात हो कि वट सावित्री के दिन हिंदी भाषी इलाकों की महिलाएं बरगद पेड़ में सूत बांधकर पूजा करते हैं व्रत रखते हैं।