Site icon Kgp News

खड़गपुर बस स्टैंड के समीप बस्ती इलाके में चला नशा विरोधी अभियान, 11 गिरफ्तार, 30 लीटर शराब जब्त 120 लीटर नष्ट किया गया

खड़गपुर, खड़गपुर बस स्टैंड के समीप बस्ती इलाके में चला नशा विरोधी अभियान 11 गिरफ्तार, 30 लीटर शराब जब्त 120 लीटर नष्ट किया गया। ज्ञात हो कि बीते कई दिनों से हो रही चोरी छिनताई से खिन्न पुलिस प्रशासन ने बीते दिनों कुछ लोगों को जहां गिरफ्तार किया वहीं रात में इंदा, कौशल्या,चौरंगी सहित अन्य इलाकों में नाका चेकिंग भी की। बुधवार की सुबह बस स्टैंड, गांधीनगर इलाके में अवैध देशी शराब दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया।

खड़गपुर शहर थाना प्रभारी ने बाताय कि कुल 11 लोगों को अवैध शराब बेचने सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है कुल 30 लीटर शराब जब्त की गई व 120 लीटर अवैध शराब नष्ट किया गया। ज्ञात हो कि मालगोदाम स्थित बुकिंग काउंटर व आसपास के इलाके नशेबाज गिरोह का अड्डा बनने से क्षुब्ध रेल प्रशासन ने भी नशाखोरों के खिलाफ अभियान चलाने व आरपीएफ की तैनाती की बात कही है।

 

Exit mobile version