Site icon Kgp News

साउथ साइड डेवलपमेंट धोबी घाट फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार, गणेश सिंह को तीन दिनों की पुलिस हिरासत, मामले में आरोपी छोटी के पिता दीनानाथ जेल व बहन लक्ष्मी पुलिस हिरासत में , मुख्य आरोपी छोटू सिंह अभी भी फरार

साउथ साइड डेवलपमेंट धोबी घाट फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार, गणेश सिंह को तीन दिनों की पुलिस हिरासत
मामले में आरोपी छोटी के पिता दीनानाथ जेल व बहन लक्ष्मी पुलिस हिरासत में , मुख्य आरोपी छोटू सिंह अभी भी फरार
खड़गपुर, साउथ साइड डेवलपमेंट धोबी घाट फायरिंग मामले में गिरफ्तार छोटू सिंह के भाई गणेश सिंह को गिरफअतार कर शनिवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। मामले में मुख्य आरोपी छोटू के पिता दीनानाथ जेल व बहन लक्ष्मी पुलिस हिरासत में है दोनों की गिरफ्तारी घटना के बाद गुरुवार को ही हो गई थी पुलिस मुख्य आरोपी छोटू सिंह को तलाश रही है जो कि अभी भी फरार है। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के वार्ड नम्बर 26 के  साउथ डवलपमेंट धोबी घाट इलाके में पड़ोसी विवाद को लेकर गुरुवार की तड़के लगभग तीन बजे खिड़की तोड़कर बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे सुनील गुप्ता नामक व्यक्ति घायल हो गया था।

Exit mobile version