Site icon

युवक की लाश फांसीके फंदे में झुलती मिली, 92 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

खड़गपुर, खड़गपुर अनुमंडल के केशियाड़ी थाना के एलासाई गांव के रहने वाले शुभेंदु मिश्रा की लाश फांसी में लटकती मिली। ज्ञात हो कि शुभेंदु मानसिक अवसाद से ग्रस्त था व पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। परिजनों का कहना है कि शुभेंदु का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था जिसके साथ अनबन होने पर लड़की ने यौन शोषण का आरोप दो साल पहले लगा दिया था व इसे लेकर मेदिनीपुर जिला अदालत मे मामला चल रहा था 7 जून को सुनवाई की अगली तारिख था जिसे लेकर शुभेंदु तनाव में था। पता चला है कि शुभेंदु ने ला की पढ़ाई की है व शुभेंदु के पिता अमिय मिश्रा केशियाड़ी ब्लाक कार्यालय में मोहरी का काम करता है। घटना से इलाकमें शोक व्याप्त है। केशियाड़ी थाना प्रभारी उदय शंकर मंडल का कहना है कि रहस्यमय मौत का मामला दर्ज किया गया है शिकायत दर्ज हुई तो मामले की जांच की जाएगी।

92 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

9

दांतन थाना की पुलिस उड़ीसा-बंगाल सीमा में सोनाकेनिया के पास नाका चेकिंग अभियान चला रही थी तभी उड़ीसा से बंगाल आ रही नई चमचमाती कार वागन आर कोरोक कर जांच की तो गाड़ी के पीछे में बैग में भरकर रखे 92 किलो गांजा जब्त किया गया। पुलिस सोमेन नस्कर नामक 27 वर्षीय सोमेन नष्कर युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में ले मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि गांजा तस्कर उड़ीसा से गाजा लाकर बंगाल में स्प्लाई करते हैं। दांतन थाना प्रभारी सुब्रत मजूमदार ने बताया कि सोमेन जो कि हावड़ा के आसपास रहता है उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड में ले पूछताछ जारी है।

Exit mobile version