Site icon Kgp News

शांति और खुशहाली की मंगलकामना के लिए खड़गपुर के मलंचा रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का पताका केदारनाथ सहित अन्य मंदिरों में फहराया  गया

खड़गपुर,  खड़गपुर शहर के शांति और खुशहाली की मंगलकामना के लिए खड़गपुर के मलंचा रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का पताका केदारनाथ सहित अन्य मंदिरों में फहराया  गया। मंदिर कमेटी से जुड़े मनोज कुमार साह ने बताया कि  कि बीते 2 अप्रैल को मन्दिर में विश्व शांति यज्ञ किया गया था तब मंदिर कमेटी की ओर से यह संकल्प लिया गया है कि शहर व विश्व भर में शांति व विकास के लिए मन्दिर का झण्डा केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित अन्य तीर्थस्थलों में फहराया जाएगा। हरिद्वार के हर की पौड़ी से यात्रा शुरू हुई व वहीं पर समाप्त हुआ।

7 तारीख़ को केदारनाथ धाम के कपाट खुले और  8 को दर्शन करने पहुचे। रास्ता दुर्गम था और ठंड से सबकी हालत खराब हो रही थी पर कोरोना के प्रकोप से खड़गपुर शहर को बचाने तथा विश्व कल्याण के लिए यह यात्रा मजेदार और सुगम हो गया। दल में नारायण बाघमार, दीपक गुप्ता, सागर यादव, मनोज कुमार साह, दीपक शर्मा और सुरेंद्र प्रसाद शामिल थे।

माता वैष्णों देवी धाम, स्वर्ण मंदिर, केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम और हरिद्वार के गंगा घाट की दुर्गम चढ़ाई कर मन्दिरों में  संकट मोचन हनुमान मंदिर अंकित पताका फहराया।

 

Exit mobile version