Site icon Kgp News

नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत के आरोप में पांचबेड़िया से सौतेला पिता गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज , भेजा गया जेल हिरासत

खड़गपुर. सौतेली नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत के आरोप में पांचबेड़िया केवरहने वाले पिता को गिरफ्तार कर शनिवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश करने पर जेल हिरासत में भेज दिया गया। पता चला है कि आरोपी की पत्नी ने पहले भी शादी की थी उसके प्रथम पति की ओर से नौ वर्षीय बेटी है

आरोप है कि मौका पाकर उसके साथ छेड़खानी की जिसके बाद नाबालिग ने अपनी मां को बता दिया जिससे मां ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई पुलिस आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया व शनिवार को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version