Site icon Kgp News

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हिंसा के खिलाफ गोलबाजार में चित्र प्रदर्शनी व विरोध सभा तीन दिनों तक चलेगा विरोध प्रदर्शन, राज्य भर में चल रहा है प्रदर्शन

खड़गपुर। बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हिंसा के खिलाफ गोलबाजार में चित्र प्रदर्शनी व विरोध सभा का आयोजन किया गया जिसमें मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष शामिल हुए। दिलीप ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव के बाद उसके कार्यकर्ताओं पर हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है। बीते साल भर में ही उसके 60 कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडो ने मार डाला। कहीं पेड़ पर लटकती कार्यकर्ताओं की लाश मिली तो कहीं बोरे में भरकर फेंक दिया जा रहा है यहां तक कि टीएमसी के हिंसा के शिकार महिला, वृद्ध व बच्चे भी हो रहे हैं। उन्होने पुलिस की भुमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस पक्षपाती हो गई है जिससे टीएमसी के गुंडो को बल मिल रहा है। उन्होने टीएमसी ममता पर राज्य में अऱाजकता की स्थिति पैदा करने व लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। खड़गपुर सहित जिले भर में बढ़ रही अपराधों के लिए भी राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया। ज्ञात हो कि सोमवार से शुरु हुए विरोध प्रदर्शन तीन दिनों तक चलेगा। प्रदेश भर में भाजपा की ओर से उक्त अभियान चलाया जा रहा है। इधर विधायक हिरण तालबगीचा व इंदा में आयोजित रबिंद्र जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए पर गोलबाजार के धरना मंच पर नहीं दिखे। गोलबाजार में हिंसा के विरुद्ध धरना पर पार्षद अनुश्री बेहरा, मुकेश हुमने, नागेश्वर राव, श्री राव, श्रीनाथ सिन्हा, दीपसोना घोष, मनोज प्रसाद व अऩ्य उपस्थित थे।

Exit mobile version