Site icon Kgp News

गोलबाजार के आलू प्याज व्यापारी के केयरटेकर से सात लाख रु की छिनताई,मुंह में स्प्रे छिड़क बंदूक सटा रु ले ले भागे बदमाश, सुभाषपल्ली जनकल्याण हाई स्कुल के समीप की है घटना

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर,  मुंह में स्प्रे छिड़ककर सिर पर बंदूक टिका कर सात लाख रु की छिनताई की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह श्रीकृष्णपुर इलाके के रहने वाले तपन दास नामक केयरटेकर रु का भरा बैग लेकर गोलबाजार जाने के लिए निकले तभी सुभाषपल्ली जनकल्याण हाई स्कुल के पास दो बदमाश युवक तपन के मुंह में कुछ स्प्रे कर सिर पर बंदूक टिका लगभग सात लाख रु से भरा बैग लेकर भाग गया। तपन दास कुछ समय के लिए अचेत सा हो गया घटना को देख कुछ लोगों ने बदामशो का पीछा करने की कोशिश की तब तक बदमाश बाईक से फरार हो गए तपन ने खड़गपुर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है

पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि तपन रिश्ते में अपने भाई व गोलबाजार के आलू प्याज व्यवसायी दीपक कांति पाल के अधीन केयरटेकर का काम करता था। पाल का ही पैसे की लेनदेन की देखरेख तपन करता था। पीड़ितों का कहना है कि बीते तीन दशक से वे लोग पैसे के लेनदेन इसी तरह करते हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। अनुमान है कि बदमाशो ने रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से छिनताई की घटना को अंजाम दिया। वार्ड संख्या 7 की पार्षद कल्याणी घोष का कहना है कि तपन उसके वार्ड के निवासी है जिसकी छिनताई की खबर मिली है।

इधर खड़गपुर पोटैटोज एंड ओनियन मर्चेंट्स वेल्फेयर एसोशिएसन के सचिव जावेद खान का कहना है कि घटना के बाद तपन दहशत में है उन्होने उम्मीद जताया कि पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने में कामयाब होगी। इदा मोबाईल छिनताई बीते अभी सप्ताह नहीं हुए है फिर से छिनताई की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

Exit mobile version