✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। हार छिनताई मामले में गिरफ्तार मो जावेद व के सूरज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर दोनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर बाईक भी जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस घटना के 24 घंटे के बाद गुरुवार को बीएनआर ग्राउंड से आजाद बस्ती के रहने वाले मो जावेद व नई खोली हरिजन बस्ती के रहने वाले के सूरज को गिरफ्तार किया। दोनों का टीआई परेड किया जाएगा पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटना का रिक्रियेशन भी किया है वह गवाहों से पूछताछ की है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरी के हार भी जब्ती होगी। ज्ञात हो कि बुधवार की रात छिनताईबाजों ने खड़गपुर शहर में दो घटनाओं को अंजाम दिया था ओल्ड सेटलमेंट साई मंदिर के पीछे रेलक्वार्टर के समक्ष टी तुलसी राव नामक महिला की हार उस वक्त छिनताई कर लिया था जब वह फोन पर बात कर रही थी दो युवक पल्सर गाड़ी में आए व महिला के मंगलसूत्र में झपट्टा मार फऱार हो गए थे.
इधर गोलबाजार से मलिंचा की ओर जा रही वाई कुमारी नामक महिला की वार्ड 20 में गिरि मेडिकल के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने हार की छिनताई कर लिया था। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि दोनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है व दोनों से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं। पुलिस सोमवार की सुबह जहां गोलबाजार आलू प्याज व्यापारी के केयरटेकर से सात लाख रु की छिनताई व उसी दिन रात सात बजे मलिंचा के करुर वैश्य बैंक के सामने गली में महिला से हार छिनताई मामले में जानकारी जुटाने में लगी है।