Site icon Kgp News

03222-225513, 03222-257080 हेल्प लाइन नंबर जारी दुआरे सरकार के लिए, नगरपालिका व एसडीओ कार्यालय में बना हेल्प डेस्कः एसडीओ, 21 मई से लगेगा कैंप 31 तक चलेगा

✍रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर, दुआरे सरकार के लिए नगरपालिका व एसडीओ कार्यालय में हेल्प डेस्क बना कर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है ताकि लोग अपनी समस्या का निदान त्वरित कर सके इसके लिए नंबर भी जारी कर दिए गए हैं . कैंपो में जाकर अगर कुछ समस्या हो तो लोग सहायता के लिए एसडीओ कार्यालय के कंट्रोल रुम नंबर 03222-225513 व खड़गपुर नगरपालिका के कंट्रोल रुम 03222-257080 में संपर्क कर सकते हैं। खड़गपुर के एसडीओ दिलीप मिश्रा ने बताया कि दुआरे सरकार में जो सुविधाएं चल रही थी वही गाइडलाइन को मान कर कैंप किया जाएगा लोगों को तकलीफ ना हो इसके लिए हेल्प डेस्क खोले गए हैं जहां से लोग सहायता ले सकते हैं व शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

ज्ञात हो कि कैंप में लक्खी भंडार, स्वास्थय साथी, राशन कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ा कामकाज होगा। शनिवार यानि 21 मई को खड़गपुर ट्राफिक हाई स्कुल में वार्ड 1,2,22 व 23 के लिए लगेगा। 23 को पांचबेडिया लोहानिया हाई मदरसा में 3,4 व 5 वार् के लिए, महाकवि गुरुजाड़ा में 24 को 6,18,20 व 21 के लिए, 25को श्री कृष्णपुर हाई स्कुल में 7,8 व 19, 26 को अतुलमुनि में 9,10,16 व 17 के लिए,

27 को नीमपुरा आर्य विद्यापीठ में 11,12,13,14,व 15 के लिए, तालबगीचा हाई स्कुल में 28 को 30,31,32, 33 34 व 35 के लिए, 30 को सिल्वर जुविली हाई स्कुल ग्राउंड में 24,25 व 28 के लिए, 31 को साउत साइड हाई स्कुल में 26,27 व 29 नंवर वार्ड के लिए कैंप लगेगा।

Exit mobile version