Site icon

शोभायात्रा के साथ हुआ जंवारा विसर्जित, रामनवमी में निकली जूलुस राक्षस प्रवृति के लोगों को अस्त्र से लगता है डरः दिलीप

खड़गपुर। मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष रामनवमी के अवसर पर कहा कि राम हमारे आऱाध्य देव है व अस्त्र के सहयोग से राम ने विजय प्राप्त किया था पर जो लोग हमारे संस्कृति से परिचित नहीं है उन्ही लोगों को अस्त्रो से डर लगता है ये लोग राक्षस प्रवृति के लोग है। दिलीप आज मेदिनीपुर व खड़गपुर में रामनवमी के अऴसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए इधर विधायक हिऱण व खड़गपुर नगपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार व उपपौरपिता तैमूर अली भी रामनवमी कार्यक्रम में शामिल हुए। रविवार की रात को खड़गपुर शहर के विभिन्न अखाड़ा कमेटि की ओर स रामनवमी जुलुस निकाला गया।.

चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को गाटरपाड़ा शीतला मंदिर की ओर से शोभा यात्रा निकाल जंवारा विसर्जित किया गया इस साल मंदिर कमेटि की ओर से कुल 87 जोत रखा गया था जबिक 150 से ज्यादा टोकरी शामिल था। रामनवमी उद्यापन कमेटि की ओर से ओल्ड सेटलमेंट में रामनवमी कमेटि व जंवारा कमेटि के लोगो को पुरस्कृत किया गया।

Ramnavami Jawara Puja Visarjan
Org by-Shiv Durga Mandir Committee
Bara Ayma, near Aman club, ward no 31.

Exit mobile version