Site icon Kgp News

बलात्कार के आरोपी पुलिस कांस्टेबल को 4 दिनों की पुलिस हिरासत, खड़गपुर के ग्रामीण इलाके में घटी घटना

खड़गपुर, बलात्कार के आरोपी पुलिस कांस्टेबल को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.जानकारी के अनुसार खड़गपुर ग्रामीण थाना के पलसा गांव के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल संजय पायरा आनन्दपुर थामा में कांस्टेबल के पद पर तैनात था संजय पायरा के बेटे गांव के ही महिला ट्यूटर के पास ट्यूशन पढ़नेजाया करता था इसी क्रम में महिला पुलिस के बीच परिचित बढ़ गया महिला का आरोप है कि अपने किसी पारिवारिक काम के सिलसिले में पुलिस से सहायता मांगी थी संजय उसे सहयोग देने के नाम पर वे अन्यत्र ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया बीते 25 मार्च को महिला ने खड़़गपुर ग्रामीण थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की व आख़िरकार संदिग्ध को गिरफ्तार कर मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश करने पर उसे 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है कि उसे फंसाया गया है या आरोप सही है। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है

Exit mobile version