Site icon Kgp News

दिव्यांग युवती से दुष्कर्म करने के प्रयास के आऱोपी पंचायत सदस्य हिरासत में, निष्पक्ष जांच होगी विधायक अजित माईति

खड़गपुर। दिव्यांग युवती से दुष्कर्म करने के प्रयास के आऱोपी टीएमसी के पंचायत सदस्य को पुलिस हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। इधर घटना के बाद टीएमसी विधायक अजित माईति ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। पता चला है कि पिंगला थाना के पिंडरुई ग्राम पंचायत के खालकोला गांव में बासंती पूजा के अवलर पर दिव्यांग युवती अपने बहन के घर आई थी जहां सोमवार की रात मेहमानो के खाना खाने के बाद घर के समीप तालाब में बर्तन धो रही थी तभी कथित तौर पर पंचायत सदस्य अभिजीत मंडल ने उसे जबरन वहां से ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया आरोप है कि सालिशी सभा बुलाकर मामले को गांव में ही रफा करने को कहा गया जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने मेदिनीपुर जिला न्यायालय में ई मेल के माध्यम से शिकायत भेजी जिसके बाद मेदिनीपुर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज किया गया इधर पुलिस आऱोपी पंचायत प्रधान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जबकि भाजपा ने घटना की निंदा की है।

Exit mobile version